कहानी मतलब वाले प्यार की

कहानी है आकाश और राधा की। दोनों नेशनल स्कूल में पढ़ते थे बस उनका डिवीजन अलग अलग था राधा डिविजन सी और आकाश डिवीजन बी में था और यहां डिवीजन मात्र बच्चो की संख्या ज्यादा होने से बना था कोई होनहार विद्यार्थी के आधार पे नहीं की डिवीजन ए में सभी होनहार छात्र हैं ऐसा कुछ नहीं था। अब आकाश राधा को पहली बार देखता है और बाकी दोस्त भी आकाश के साथ होते हैं तो भाग्य से आकाश और राधा दोनों ही गुजराती थे। और सारे दोस्त आकाश को बोलते हैं तेरे जाति वाली है अच्छी भी दिखती है बात कर और दोस्ती कर ले। लेकिन आकाश भी काफी एटीट्यूड वाला लड़का था और कभी सामने से किसी से बात नहीं करता था। हां राधा उसको मन ही मन अच्छी लगी लेकिन उसका मानना था की अच्छी दिखने वाली चीज हमेशा बुरी होती है भगवान उस बुराई को छुपाने के लिए सुंदरता देता है और उसने कभी राधा से फिर बात नहीं की। अब राधा काफ़ी होनहार लड़की थी और पढ़ाई, खेल में भी अव्वल आती थी तो प्रिंसिपल ने राधा को नया assignment दिया जहां सिर्फ होनहार बच्चों को लिया जाता। इस assignment में काफी देर भी होती थी क्योंकि काफी नया था वो। राधा अब उस assignment में काम करने लगी तो इस assignment में लोग अपना regular lectures attend करके रुक कर assignment करते थे। अब राधा को रोज रात के आठ बज जाते थे और सुबह सभी विद्यार्थी 7 बजे ही आते थे तो उसने प्रिंसिपल को बोला की मुझे लेट हो जाता है फिर घर पे मां भी ठीक नहीं है तो मैं ये assignment नहीं कर सकती फिर प्रिंसिपल को इस बात का चिढ़ आ जाता है की इसने एक प्रिंसिपल को मना किया और दिल पे ले लेता है। अब डिवीजन बी में काफी शरारती बच्चे थे और वहां का परफॉर्मेंस भी खराब था तो प्रिंसिपल चिढ़ के वजह से राधा को डिवीजन बी में move कर देता है और आकाश उस डिविजन का मॉनिटर होता है तो उसे बोलता है प्रिंसिपल की इसे ध्यान देना और कुछ भी गलत हो इससे तो बताना हम इसे निकलवा देंगे। अब आकाश को पता था कि प्रिंसिपल थोड़े खडूस है और उनकी ना सुनो तो बहुत बुरा होता है उसके साथ इसलिए राधा के साथ ऐसा हुआ। फिर सारे बी डिवीजन वाले बोलते है आकाश को देख तेरे जाति वाली तेरे क्लास में आ गई अब उससे बात कर और भगवान भी यही चाहते है। लेकिन आकाश भी attitude वाला वो बोला नहीं सिर्फ अच्छा दिखना काफी नहीं होता आदमी दिल से अच्छा होना चाहिए और राधा के साथ गलत हुआ है वो परेशान है अभी। तो आकाश राधा से बात करता है और पूरी कहानी जानता है क्या हुआ था तो उसे राधा पे दया आ जाती है और कुछ भी और same cast वाली तो थोड़ा फेवर करने लगता है और बाकी का मॉनिटर का काम थोड़ा थोड़ा देने लगता है क्युकी राधा सच में होनहार लड़की थी। अब आकाश राधा से रोज बात करता था तो उसने पूछ लिया आपका कोई BF है तो राधा बता देती है की एक है division सी का लड़का। आकाश को यहां तक कुछ नहीं हुआ फिर दोनो एक दूसरे को instagram, whatsapp पे मैसेज करने लगे। और आकाश उसकी बातों से प्यार में पड़ जाता है की ये कितनी प्यारी बाते करती और दिखने में तो अच्छी है ही। लेकिन अब आकाश को दो लोग और मिलते है और कहते है राधा तो उनसे बात करती है और मैसेज दिखाते हैं कि ये देख आकाश देखता है तो उसे पता लगता है की ये सबसे ऐसे ही बात करती है और सब उसे गलत समझ के प्यार करने लगते है लेकिन अब देर हो गई थी और आकाश के दिल में राधा के लिए प्रेम जाग चुका था। आकाश राधा को होली के दिन बताता है की तुम मुझे अच्छी लगने लगी हो ये वो तो राधा भड़क जाती है कि भंग पिए हो क्या। ये वो सुनाने लगती है आकाश को बुरा लगता है वो माफी मांग लेता है और बोलता है दोस्ती रखना। लेकिन अब राधा का असली चेहरा सामने आता है की वो सबसे तभी बात करती थी जब काम हो बिना काम के वो किसी से बात नहीं करती थी और आकाश को भी शुरुवाती दिनों में इसलिए ही फोन वगैरा करती थी क्योंकि वो जानती थी आकाश ही है जो उसे बचा सकता है और आकाश ने भी बाकी टीचर और प्रिंसिपल के सामने हमेशा राधा की तारीफ ही की थी। अब आकाश इतना पागल हो गया था की रात को सो नहीं पाता था और आधी रात में उठ के राधा का नाम लेता था। घर वाले भी परेशान की 10th का लड़का इसे क्या हो रहा है माना ये age प्यार वगैरा होता है लेकिन मेरे बच्चे के दिमाग पे बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अब आकाश को उसके मां बाप psychologist के पास ले जाते है तो वो बताते है को मेडिटेशन करें और थोड़ा motivational videos और हो सके तो गीता पढ़े उसमे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। आकाश वो पढ़ना चालू करता है और उसके दिमाग को शांति मिलती है और अब वो राधा से बस normally बात करता है लेकिन उसके दिल में अभी भी कुछ है और राधा अब उसे ignore करना चालू कर देती है मैसेज के रिप्लाई नहीं करती और कुत्ते जैसा बर्ताव करने लगती है। आकाश फिर भी उससे प्यार करता है और शांत दिमाग रखता है। फिर उसे एक दिन दोस्त  से पता चलता है की राधा और उसका BF कहीं मूवी देखने गए और फिर BF के घर पे भी गए थे क्योंकि उसका घर खाली था। आकाश के दिमाग में ये बातें घूमने लगती है वो मैसेज भी कर रहा था राधा को लेकिन वो online होते हुए भी उसे रिप्लाई नहीं कर रही थी। अब आकाश काफी उदास हो जाता है और उस रात निकल जाता है sucide करने पटरी पे की आज मर ही जाऊंगा। 
और जब वो फाटक के यहां से घुसता है पटरी पे जाने के लिए तो एक आदमी वहां बैठा दिखता है और वो रोता रहता है। आकाश सोचता है मैं यहां खुद में परेशान हूं और ये तो मेरे पापा के उमर के है इन्हे क्या परेशानी है पूछ लूं एक बार। तो आकाश जाकर पूछता है अंकल क्यों रो रहे हो आप यहां बैठकर, बता सकते हो आपके आंखों में बहुत ज्यादा आंसू है। मैं आपके लड़के जैसा हूं बताओ। तो अंकल सिसकियां भरते हुए बताते हैं की दो साल पहले मेरा लड़का यहीं पे ट्रेन से कटकर मर गया था प्यार के चक्कर में, वो एक लड़की को चाहता था। एक साल से बस यहां हमने उसे 18 साल इतना प्यार दिया सब भूल गया एक लोता लड़का था और उसकी मौत की खबर सुनते ही उसकी मां भी दिल का दौरा पड़ने से मर गई अब मैं अकेला ही बचा हूं दुनिया में तो यहां रोज बैठकर कोस लेता हूं, खुद को ऐसा बेटा क्यों पैदा किया जो मरा तो मरा मेरी पत्नी और मेरा संसार उजाड़ कर चला गया। आकाश ये बातें सुनते ही रोने लगता है और सोचता है अगर आज ये अंकल नहीं मिलते तो कल इनके जैसे मेरे भी पापा की भी हालत होती। भगवान ने बचा लिया मुझे पाप करने से। फिर वो अंकल के गले लगता है और कहता है आप मत सोचो कोई नहीं है आज से मेरी जिंदगी में आप भी पापा समान हो और उनसे गले लग कर सहानुभूति देता है और उन्हें घर छोड़ कर अपने घर जाता है। और घर जाकर राधा को सब जगह ब्लॉक कर देता है। और नई जिंदगी की शुरुवात करने की सोचता है। लेकिन ये प्यार है आगे की कहानी बाकी है.....
#100rav

Comments

Popular posts from this blog

मोशमी