Posts

Showing posts from 2020

इंसान बनो

आयिए देखते है किस कदर हमने खुद को खुद में बांट लिया है, पहले तो हम भारतीय, पाकिस्तानी, चीनी और अलग अलग देशों में बंट चुके है अब यह एक सहजता है जरूरी भी है। फिर इससे परे हैं सब जातिवाद में बंटे है की वो ईसाई है, मुस्लिम या हिन्दू है। अब इस प्रकार का बंटवारा हो चुका है कि लोगो में द्वेष बढ़ गया है अब एक दूसरे के मजहब की खामियों को इस कदर उजागर करने में लग गए है की अगर गलती कोई मूल समाज का व्यक्ति करे और बदनाम पूरा कौम होगा। अब इसमें गलती कौम की भी है कि वो लोग इन लोगो को पारदर्शिता नहीं दिखाएगी क्योंकि इससे कौम की नाक कटेगी भले ही वो गलत क्यों ना हो। ये बात हुई जाती वाद की अब इसके बाद भारत देश राज्य में बंट चुका है, कुछ बहुत पढ़े लिखे अनपढ़ या नेता जिनका ना कोई जाती होता है ना कोई कर्तव्य बस इन्हे प्यार है तो सत्ता से अपनी कुर्सी से। अब ऐसे लोगो से बड़े मूर्ख वो लोग है जो इन्हे भगवान मानते है और भारत में ही भारतीय लोगो को इन जैसे नीच नेताओ के कहने पर वो मद्रासी है तो मद्रास में रहकर काम करे, या फिर यूपी का है तो यूपी में रहकर काम करे ऐसे धारणा उत्तेजित करते है और ये भूल जाते है कि

अजीब लोग

अजीब लोग है दीवाली मना रहे है, कुछ उम्मीद में दिए जला रहे है, फिर कुछ ऐसे भी नीच आते है, जिहाद के नाम पे #Corona फैला रहे है, हां गलती उस कौम के कुछ लोगो ने कि, और मीडिया वाले आग भड़का रहे है, इस कदर भी पढ़े लिखे जाहिल है, की सूअर के बच्चो के लिए आवाज उठा रहे है, जाने कई लेली इस बीमारी ने यहां फिर भी, समझाने के लिए रखवाले डंडे लगा रहे है, जिम्मेदारी आपकी भी है कुछ तो, सच बताओ क्या आप दिल से निभा रहे है, तुम मोदी, बीजेपी विरोधी हो हक है विरोध करो, पर बात देश की है गलत है ये जो तुम फैला रहे हो
तो ये कहानी है सीरिया के सिविल वार यानी कि गृह युद्ध में मै खुदा को सब बताऊंगा ऊपर जाकर कहने वाले बच्चे की है। जंग की चिंगारी 2011 में लगी। कैसे बगावत हुई उससे पहले आप को बता दें कि वर्ष 2000 में अपने पिता हाफेज अल-असद की जगह सत्ता पर काबिज हुए बशर अल-असद। 2011 में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ बगावत शुरू हुई। अरब के कई देशों में सत्ता के विरोध में बगावत से प्रेरित होकर मार्च 2011 में सीरिया के दक्षिणी शहर दाराआ में भी लोकतंत्र के समर्थन में आंदोलन शुरू हुआ। असहमत बशर अल असद ने विरोधियों को कुचलना शुरू किया। जिसके बाद 2012 में गृहयुद्ध चरम पर पहुंच गया, विरोधियों ने हथियार उठा लिए। विद्रोही समूह ने कुछ हिस्सों में समानांतर सरकार बना ली। असद ने इसे 'विदेश समर्थित आतंकवाद' करार दिया। विद्रोहियों और असद सरकार के बीच की लड़ाई और आगे निकल गई। सीरिया की लड़ाई में क्षेत्रीय और दुनिया की ताकतों ने प्रवेश किया। इसमें ईरान, रूस, सऊदी अरब और अमरीकी का सीधा दखल सामने आया। सीरिया दुनिया का एक छद्म युद्ध रण बन गया। पड़ी शिया बनाम सुन्नी की दरार बशर अल असद शिया हैं। वहां पर शिया अल्पसंख्

हसीन मत बना

शाम को वो घर से निकले तो  सूरज जमीन पर उतर जाता है, शराबी ने कितनी भी क्यों ना पी हो तुम्हे देख ले तो नशा उतर जाता है, किसी को हसीन बना इस हद तक, की उसकी हद भी हो कुछ हद तक, कमबख्त ये मुस्कुराता है तो, मुझ जैसा शायर भी मर जाता है, क्या अदा क्या बनावट और क्या ही खूबसूरती है इसकी, इसको हंसता देखने के लिए, कुछ पल वक्त भी ठहर जाता है, इसका लहजा भी वो लहजा है, की अब और क्या कहें, चांद आसमां में सिमट कर, जैसे रात को अपने घर जाता है #100rav

Asur latest voot series

Part -1 https://drive.google.com/file/d/1-jjWLagy2ixX5koSHdqdYudFGDQBDeh1/view?usp=drivesdk Part -2 https://drive.google.com/file/d/1-qGsASWfGa_gzDu47kT940JNRZf8nh4I/view?usp=drivesdk Part -3 https://drive.google.com/file/d/1-s1c3Frd93-GfROB3ms6YrePiw8fy65n/view?usp=drivesdk Part-4 https://drive.google.com/file/d/1-lpFsQA_trFmajXLY0IyuXURN5uFkuNz/view?usp=drivesdk Part-5 https://drive.google.com/file/d/1-sl99qGgvxojpAs0208_t8VbJIY3xHnl/view?usp=drivesdk Part-6 https://drive.google.com/file/d/1-lddFe3FdpVi-wThtnRK0yxQHPpOUqob/view?usp=drivesdk Part-7 https://drive.google.com/file/d/1-s_-iXZooT3IAYWqtTfM-wWkShiPjc_6/view?usp=drivesdk Part-8 https://drive.google.com/file/d/1-o8x2ghtHjeOWIaoRd908nrjHgWLCVLN/view?usp=drivesdk #100rav